दुष्कर्मियों के लिए फांसी की सजा जरूरी : फारुख अब्दुल्ला

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के विशेष विधानसभा सत्र के दौरान नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड की सजा की मांग की।

फारुख अब्दुल्ला

लोकसभा सदस्य ने कहा, “राज्य की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस संदर्भ में बिल पारित करने के लिए विसेष सत्र का आयोजन करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें:- सरकार नहीं अपने दम पर ये गांव हुआ ‘सुपर हाईटेक’, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कठुआ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों जैसे मामलों के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- हिन्दुओं की जिंदगी में रंग भर रही ये मुस्लिम संस्था, दिया हजारों घरों को नया जीवन

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पहले ही कह चुकी हैं कि नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड की सजा के प्रावधान के लिए जम्मू एवं कश्मीर सरकार जल्द ही एक विधेयक पारित करेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV