मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के बाद नर्सिंग स्टाफ हड़ताल की राह पर, मरीज परेशान

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्सिंग स्टाफ हड़ताल की राह पर है। दरअसल मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे लेकिन आज से काम पर लौट आये।

प्रदर्शन

इस दौरान नर्सिंग स्टाफ के आशिक अली ने जूनियर डॉक्टर को बातों ही बातों में ताना मारा, बस बात यही से बिगड़नी शुरु हो गई। जूनियर डॉक्टर तारिक को बात अखर गई, और आशिक अली की धुनाई कर दी। ये बात मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ को पता चली, तो आशिक अली के समर्थन में आ गये और जूनियर डॉक्टर के निलम्बन तक मेडिकल कॉलेज में काम बंद कर दिया।

नर्सिंग स्टाफ ने सीएमओ से डॉक्टर तारिक के निलम्बन की मांग की है। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि जूनियर डॉक्टर ने मारपीट की है। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी की।

बुधवार को सुबह आठ बजे तक का समय दिया गया है, मांगे नहीं मानी गई तो नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चला जाएगा। वहीं रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुला अजीम ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ वाले गलत आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: कबड्डी के खेल में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, सभी घायल अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि नर्सिंग के क्या काम है, ये डिफाइन होने चाहिए। नर्सिंग स्टाफ कहता है कि डाक्टरों के स्ट्राइक पर जाने से काम बढ़ जाता है। अब्दुला ने बताया कि आशिक अली उंगली दिखा रहे थे, तो उनकी उंगली हाथ पकड़ कर नीचे कर दी। अब्दुला ने आरोप लगाया कि नर्सिंग स्टाफ काम नहीं करता है। हमारी बाडी भी स्ट्रांग है और हम भी धरने  पर जा सकते हैं। बहरहाल इस तरह मेडिकल में हलचल को लेकर आम मरीज परेशान हो रहा है। मरीजों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है।

LIVE TV