कोलकाता में माजेरहाट फ्लाईओवर गिरा, मलबे में दबने से 1 व्यक्ति की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में माजेरहाट फ्लाई ओवर का एक हिस्सा गिर गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा कई वाहन भी फ्लाईओवर के मलबे के नीचे दब गए हैं। फिलहाल तीन लोगों को निकाला गया है। उनकी हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की गई है। साथ ही, पुलिस से हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है।
Our team is focused on relief and rescue work. Our priority is relief and rescue. Rest of the investigation will be done later: West Bengal CM Mamata Banerjee on Majerhat bridge collapse in South Kolkata https://t.co/E4vwky8g1s
— ANI (@ANI) September 4, 2018
दक्षिण कोलकाता का ये इलाका भीड़ भाड़ वाला है। हालांकि दुर्घटना ऑफिस टाइम खत्म होने से कुछ समय पहले हुई। फिर भी बहुत से लोगों के दबे होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/9RFf7hrxCf
— ANI (@ANI) September 4, 2018
जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोगों के दबे हो सकते हैं। मलबे से अब तक 3 लोगों को निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#SpotVisuals: Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/FsZGeImE4o
— ANI (@ANI) September 4, 2018
जानकारी के मुताबिक इस पुल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, लेकिन अगर ये हादसा ऑफिस टाइम खत्म होने के समय हुआ होता तो और नुकसान कई गुना और बढ़ सकता था। बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा गिर गया।
आप को बता दे कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के कारण पुल कमजोर हो गया था और इसी कारण ये हादसा हुआ। भारी संख्या में हादसे वाले स्थान पर पुलिस और दमकल कर्मचारी पहुँच चुके है। बचाव कार्य जारी हैं।