मुद्रा योजना के मद्देनजर देश के कई युवा हुए लाभान्वित

रिपोर्टर-मनोज चतुर्वेदी

बलिया। दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डिक्की के अध्यक्ष व पद्मश्री से सम्मानित मिलिंद काम्बले की नजर में दलितों के विकास के मामले में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पूर्ववर्ती डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार से तुलनात्मक रूप से बेहतर काम कर रही है ।

मुद्रा योजना

उत्तर प्रदेश के बलिया में अभिषेक ब्रम्हचारी के यहां आज आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आए डिक्की के अध्यक्ष काम्बले ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार में दलितों को आगे बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। दलितों के हित मे योजना बनाने व उसके क्रियान्वयन के मामले में मोदी सरकार का कामकाज पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की तुलना में ज्यादा अच्छा है। उन्होंने मुद्रा योजना की जमकर तारीफ की तथा इसे वित्तीय समावेशन के मामले में  देश की सबसे महत्वपूर्ण सफलतम योजना करार दिया।

यह भी पढ़े:साक्षी महाराज की तिजौरी में चोरों ने लगाई सेंध, CCTV का भी किया सफाया

उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के माध्यम से देश मे पौने तीन करोड़ एससी व एसटी वर्ग के युवा लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही इस वर्ग के युवाओं को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही स्वीकार किया कि स्टैण्ड अप योजना का कम रिस्पांस मिला है। एक सवाल के जबाब में कहा कि देश मे 19 करोड़ एससी व एसटी शिक्षित युवा हैं, कोई भी सरकार इनको नौकरी नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि डिक्की दलित युवाओं को व्यापार की तरफ आकर्षित कर रहा है।

यह भी पढ़े: नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए महिलाओं ने शुरू किया आंदोलन

लाखों दलित युवा व्यापार की तरफ आकर्षित हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि डिक्की दलितों को आर्थिक रूप से सबल बनाने का काम कर रही है। दलित आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे तो उनका उत्पीड़न नही होगा। जो कमजोर होता है, उसी का उत्पीड़न होता है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि दलितों का उत्पीड़न राजनेता नही खत्म कर सकते। सवाल किया कि देश के साथ ही राज्यों में मायावती, सपा, कांग्रेस , भाजपा की सरकार रही है, क्या दलित उत्पीड़न की घटना रुक सकी। आगे कहा कि सामाजिक लोग व बुद्धिजीवी आगे आयेंगे, तभी उत्पीड़न की घटनाएं थमेंगी।

LIVE TV