
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को धमाकेदार शुरुआत देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता व महागठबंधन के सीएम चेहरा तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। वोटों के लिए “कुछ भी करने” वाले मोदी पर करारा तंज कसते हुए राहुल ने कहा, “अगर आप मोदी जी को कहें कि वोट देंगे तो स्टेज पर नाच लो, तो वे नाचेंगे।”
हाई-स्टेक एसेम्बली चुनाव से महज एक हफ्ते पहले राहुल ने बिना लाग-लपेट के हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। रैली में उन्होंने बिहारियों के भविष्य पर सवाल उठाते हुए नीतीश पर निशाना साधा, “20 साल से नीतीश राज चला रहे हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार में क्या किया? बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं।” उन्होंने नोटबंदी-जीएसटी से छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ने का आरोप लगाया और फोन पर “मेड इन चाइना” दिखाते हुए कहा, “मोदी जी ने सब कुछ चाइना को दे दिया। हम ‘मेड इन बिहार’ चाहते हैं।”
बिहार चुनाव का रंगतदार मुकाबला
- राहुल-तेजस्वी की जोड़ी: मुजफ्फरपुर के साकरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली। इसके बाद दरभंगा में दूसरी सभा। महागठबंधन की एकजुटता दिखाने का प्रयास।
- एनडीए का काउंटर: अमित शाह ने दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय में रैलियां कीं। पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर-छपरा में।
- चुनाव तिथियां: पहले चरण 6 नवंबर, दूसरे 11 नवंबर। रिजल्ट 14 नवंबर।
राहुल के बयानों ने बिहार चुनावी माहौल को गरमा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से विपक्षी खेमे में जोश, जबकि एनडीए ने “जंगलराज” का राग अलापा।





