नौ माह की गर्भवती की संदिग्ध मौत: मायके जाने पर पति से हुआ था झगड़ा, फंदे पर लटकी मिली लाश

मथुरा के थाना मांट के अंतर्गत नसीटी गांव में बुधवार को ग्रह कलेश के कारण नौ माह की गर्भवती महिला पूजा पत्नी उमेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

घर में फंदे पर लटकी मिली लाश देख परिजन सदमे में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों को भी सूचित कर दिया गया है।

थाना मांट प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पूजा मायके जाना चाहती थी, जिसको लेकर पति उमेश कुमार से दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद पूजा ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रभारी ने कहा कि तहसील मांट से प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

LIVE TV