
मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम गो-तस्करों के साथ पुलिस की जोरदार मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में दो तस्कर घायल हो गए, जबकि उनके दो साथियों को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 74 आवारा गोवंश मुक्त कराए, जिनमें से कुछ के मुंह और पैर बंधे हुए थे। इसके अलावा चार तमंचे भी बरामद किए गए। घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घिरोर थानाध्यक्ष अनुज चौहान, थाना औंछा प्रभारी छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह और सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फाजिलपुर गांव के जंगलों में गोवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो चारों तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बाबूलाल पुत्र हजारीलाल निवासी गोबरिया बावड़ी कच्ची बस्ती थाना अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान) और शंकर पुत्र गौरूलाल निवासी शांति नगर थाना रानूपुर जिला कोटा (राजस्थान) को गोली लग गई।
पुलिस ने घायलों के साथ ही मुकेश पुत्र मेम्बर निवासी सुतड़ा धनेसर थाना दाबी जिला मूंदी (राजस्थान) और अजय पुत्र मुन्ना निवासी कर्मकापुरा थाना रानूपुर जिला कोटा (राजस्थान) को भी दबोच लिया। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में घिरोर थानाध्यक्ष अनुज चौहान, थाना औंछा प्रभारी छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह, कांस्टेबल नाहर सिंह, विजय परमार, भानुप्रताप, सचिन चौधरी, पंकज मलिक, विक्रम प्रताप और सर्विलांस टीम मैनपुरी के जवान मौजूद रहे।





