थप्पड़ मारने की विचित्र नौकरी, Elon Musk ने शेयर की फ़ोटो

आज के वक़्त में सोशल मीडिया लोगों की ज़रूरत से ज़्यादा एक बुरी आदत बन चुका है। न चाहते हुए भी लोग कई घंटों तक सोशल मीडिया पर, ख़ास कर फ़ेसबुक (Facebook) पर आपना वक़्त बिताते हैं। ज़रूरत और आदत से ज़्यादा फ़ेसबुक (Facebook) अब कई लोगो की लत बन चुका है। इस आदत और लत को क़ाबू में रखने के लिए भारतीय-अमेरिकी एक शख़्स ने एक लड़की को हायर किया है जो उसे फ़ेसबुक (Facebook) इस्तेमाल करने पर थप्पड़ मारती है।

ख़बर के मुताबिक भारतीय-अमेरिकी कारोबारी मनीष सेठी (Manish Sethi) ने कारा (Cara) नामक एक महिला को सिर्फ़ इसलिए नौकरी पर रखा है, ताकि वो मनीष (Manish) द्वारा काम के बीच फ़ेसबुक (Facebook) खोलने पर उसे थप्पड़ मारे। कारा (Cara) को 8 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलती है। मनीष सेठी (Manish Sethi) का मानना है कि जब भी कारा (Cara) उनके साथ होती है तो उनका काम अच्छा होता है।

मनीष (Manish) ने बताया कि, ‘आमतौर पर काम की प्रोडक्टिविटी 35-40 प्रतिशत के आस पास होती थी। लेकिन, जब से इस महिला को हायर किया गया है प्रोडक्टिविटी 98 फीसद तक चली गई है।’ दरअसल, यह खबर 9 साल पहले की है जब मनीष सेठी (Manish Sethi) ने अपने ब्लॉग के ज़रिए लोगों को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक महिला को नौकरी पर रखा है जो उन्हें थप्पड़ मारती है। लेकिन 10 नवंबर को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस फोटो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर करते हुए ‘लिट’ (LIT) इमोजी के साथ कैप्शन दिया है, जिसके बाद से यह मामला एक बार फ़िर से सुर्ख़ियों में आ गया।

यह भी पढ़ें – यहाँ पेड़ पर उगती है औरतें, दुनियां का रहस्यमयी पेड़

LIVE TV