दुबई की तर्ज पर बनेगा लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क, LDA ने लगाई इन प्रोजेक्ट्स पर मुहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है, क्योंकि यह 376 एकड़ में बनाया गया है। अब ये दुबई की तर्ज पर परफ्यूम पार्क जैसा बनेगा। इस परफ्यूम पार्क में खुशबूदार फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। वहीं जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क और मोशन पार्क बनेगा। मोशन पार्क के निर्माण में 3.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इन प्रोजेक्ट्स पर मुहर लगा दी है, जानकारी के मुताबिक मोशन पार्क में जाने के लिए 100 रुपये का टिकट लेने होंगे।

खास बात यह है कि इस पार्क में अलग-अलग आकार के डायनासोर्स लोगों को देखने के लिए मिलेंगे, इन डायनासोर को रद्दी हो चुके या खराब हो चुके टायर से बनाया जाएगा. इन टायर्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण टायर्स व्यवसायियों से खरीदेगा। एलडीए का यह कहना है कि सभी डायनासोर के मॉडल्स रद्दी हो चुके टायर से इसलिए बनाए जाएंगे, ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे। जुरासिक पार्क में लोगों को डायनासोर्स पार्क के अलावा बैडमिंटन एरिया, गॉडजिला किंगडम समेत लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट, ऑडियो-वीजुअल शो का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे।

गौरतलब है कि लखनऊ के गोमती नगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है, क्योंकि यह 376 एकड़ में बनाया गया है। इसी में खाली पड़ी जगह पर जुरासिक पार्क बनाया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुताबिक जुरासिक पार्क का नक्शा तैयार किया जा चुका है। इसमें बच्चों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं होंगी, यहां आपको यह भी बता दें कि परफ्यूम उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा है।

LIVE TV