लखनऊ में सुबह बारिश, फिर निकली तेज धूप; 12 जुलाई से मानसून फिर होगा सक्रिय

लखनऊ में शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह काले बादलों के साथ शुरू हुई, और करीब 7:30 बजे शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद बादल छंट गए और तेज धूप ने वापसी की।

मौसम का मिजाज
गुरुवार को भी लखनऊ में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा। गोमतीनगर, डालीबाग, और पॉलीटेक्निक चौराहा जैसे इलाकों में कुछ मिनटों की बौछारें पड़ीं, लेकिन बाकी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। दोपहर में तापमान बढ़ने से हालात और असहज हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस (2.3 डिग्री की बढ़त) और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस (1 डिग्री की कमी) दर्ज किया गया।

12 जुलाई से मानसून की वापसी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। 12 जुलाई के बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिससे बारिश में तेजी आ सकती है।

LIVE TV