इंडिया का पहला स्मार्ट स्कूटर लॉन्च, आपके फोन से मिलाएगा रेस

नई दिल्ली। टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस ने भारत में एक नए तरीके का स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासिहयत है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर डाले गए हैं। इस स्कूटर को आसानी से ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

स्कूटर

इस नए स्कूटर में CVTi-REVV तकनीक से लैस 124.8cc सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया है। यह 9.4bhp का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसके लिए TVS रेसिंग पैडिग्री तकनीक इस्तेमाल की गई है।

यह भी पढ़ें-आधार अपडेट पर लगेगा तगड़ा टैक्स, देना होगा 18 % जीएसटी

नई स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ कई अडवांस और हाईटेक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें नेविगेशन असिस्ट, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, इन-बिल्ट लैप-टाइमर, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिप मीटर, इंजन ऑइल तापमान के साथ मल्टी-राइड स्टैटिस्टिक मोड्स शामिल है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजारों में भूचाल, सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा लुढ़का

इसके अलावा एनटॉर्क 125 में स्टाइलिश हैडलाइट के साथ एलईडी टेललैंप और डायमंड कट अलॉय वील्ज भी शामिल हैं।

यह NTORQ एंड्रॉयड ऐप के जरिए फोन पर ही फ्यूल, स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर, इंजन ऑयल टेम्परेचर और दूसरी इंजन डिटेल्स देता रहेगा। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 58,750 रुपए है।

LIVE TV