आधार अपडेट पर लगेगा तगड़ा टैक्स, देना होगा 18 % जीएसटी

नई दिल्ली। आजकल आधार कार्ड को हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन अब आपको आधार अपडेट करने के लिए भी फीस चुकानी पड़ेगी। हालंकि आपको एनरोलमेंट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगास, लेकिन कुछ सर्विसेज के लिए आपको पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी।

आधार अपडेट

दरअसल UIDAI ने आधार अपडेट की फीस में बदलाव किया है। इसकी जानकारी यूआईडीएआई ने ट्वीट करके दी है। जिसमें लिखा है कि आधार अपटेड की कई सर्विस में अब आपको पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें-भारत ने किया परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

अब आपको आधार की कुछ सर्विस के लिए 18 फीसदी जीएसटी चुकानी होगी। आधार ने कहा है कि अगर आधार सेंटर आपसे इससे ज्यादा मांगे तो फौरन उनकी शिकायत करें।

आधार में हुए इस नए बदलाव के बाद अब आपको आधार सेंटर पर आधार अपडेट कराने के लिए 25 रुपए देना होगा जिसपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। मतलब कुल मिलाकर आपको आधार अपडेट कराने के लिए 30 रुपए देना होगा।

यह भी पढ़ें-विवादों के जौहर में झांसी की रानी, ब्राह्मण महासभा ने दी चेतावनी

वहीं अगर आपको आधार कार्ड का कलर प्रिंट आउट निकलाना है तो आपको 20 रुपए देने होंगे और ब्लक एन व्हाइट प्रिंट के लिए 10 रुपए का शुल्क देना होगा।

LIVE TV