शेयर बाजारों में भूचाल, सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा लुढ़का
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।
सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स 930.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,827.08 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 292.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,373.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1003.38 अंकों की गिरावट के साथ 33753.78 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 371.4 अंक लुढ़ककर 10,295.15 पर खुला।