लेडी गागा पर बनी डॉक्यूमेट्री की रिलीज डेट आई सामने

लेडी गागालॉस एंजेलिस| पॉप स्टार लेडी गागा के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘गागा : फाइव फुट टू’ 22 सितंबर को रिलीज होगी। कैलिफोर्निया स्थित इंटरनेट मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, डॉक्युमेंट्री का प्रीमियर इस साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।

क्रिस मौकार्बेल निर्देशित डॉक्युमेंट्री में गागा के जीवन से निजी जीवन से जुड़ी बातों, उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव और उनकी भावनात्मक यात्रा को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  #Birthday Special: रूबीना की 10 हॉट और सिज़लिंग तस्वीरें उड़ा देंगी आखों की नींद

नेटफ्लिक्स (मूल डॉक्युमेंट्री) की उपाध्यक्ष लिसा निशिमुरा ने कहा, “यह एक दुर्लभ मौका है, जब किसी को एक शख्स की कहानी से जुड़ी सच्चाई को पर्दे के पीछे से देखने के लिए बुलाया जाता है, यहां तक की इससे भी ज्यादा देखने के लिए बुलाया जाता है..खासकर तब जब शख्स आज के दौर में सार्वजनिक रूप से सबसे ज्यादा प्रभावी और जाना-माना चेहरा हो।”

यह भी पढ़ें:  सोनी चैनल के लिए बुरी खबर, कपिल के पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

‘गागा : फाइव फुट टू’ का निर्माण लाइव नेशन प्रोडक्शंस के लिए हीदर पेरी, मर्मेड फिल्म्स के लिए बॉबी कैम्पबेल और मौकार्बेल ने किया है।

 

#GagaFiveFootTwo

A post shared by xoxo, Gaga (@ladygaga) on Aug 24, 2017 at 3:00am PDT

LIVE TV