दिल्ली में दर्दनाक हादसा: 50 फुट ऊंची दीवार गिरी, इतने लोगों ने गवाई जान

दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरीनगर में शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की 50 फुट ऊंची दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

इस हादसे में दीवार के नीचे दबने से तीन पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45), रुबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6), हसीना (7) और हाशिबुल (25) शामिल हैं। हाशिबुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 9:15 बजे हुआ, जब भारी बारिश के कारण कमजोर हुई दीवार अचानक ढह गई और पास की झुग्गियों में रहने वाले कबाड़ी परिवारों पर गिर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। आठ लोगों को मलबे से निकालकर सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन सभी की मौत हो गई।

एडिशनल डीसीपी (साउथ ईस्ट) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास पुरानी झुग्गियां थीं, जहां कबाड़ी रहते थे। रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण दीवार कमजोर होकर ढह गई। सुरक्षा के लिए आसपास की झुग्गियों को खाली करा दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। प्रारंभिक सूचना में इसे इमारत गिरने की घटना बताया गया था, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह एक दीवार का ढहना था।

मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद शनिवार सुबह तक सफदरजंग में 78.7 मिमी और प्रगति मैदान में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश ने शहर में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा कर दी, जिससे रक्षाबंधन के दिन लोगों को भारी परेशानी हुई।

LIVE TV