सोनी चैनल के लिए बुरी खबर, कपिल के पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

कपिल शर्मामुंबई। कपिल शर्मा के दिन सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सुनील ग्रोवर से झगड़े के साथ कपिल के सितारे ऐसे गर्दिश में हैं कि चमकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर थोड़े दिनों में कपिल को शो बंद होने की चिंता सताने लगती है। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है, जिससे कपिल की रोतों की नींद उड़ जाएगी।

हाल ही में नई टीआरपी लिस्‍ट सामने आई है। कुछ महीनों पहले कपिल के शो की टीआरपी में सुधार आने लगा था लेकिन ये सुधार ज्‍यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह पाया। नई टीआरपी लिस्‍ट के मुताबिक, कपिल के शो का कोसों दूर तक कोई नाम-ओ-निशान नहीं है।

यह भी पढ़ें:  #Birthday Special: रूबीना की 10 हॉट और सिज़लिंग तस्वीरें उड़ा देंगी आखों की नींद

इस लिस्‍ट के मुताबिक कपिल का शो टॉप 20 तक में शुमार नहीं है। टॉप 5 और 10 में होना तो उनके लिए सपने जैसा हो गया है। कपिल के शो पर टीआरपी की तलवार 3 हफ्तों से ऐसे ही बरकरार है। शो क टीआरपी की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है।

यह भी पढ़ें:  दीदी सारा से पहले तैमूर का बॉलीवुड डेब्‍यू? जानें क्‍या है पूरा सच

टीआरपी लिस्‍ट में टॉप 20 में भी जगह न बना पाना सिर्फ कपिल के लिए ही नहीं उनकी टीम और चैनल से लिए भी चिंता की बात है। सबसे ज्‍यादा चिंता की बात तो यह है कि टीआरपी की टॉप 10 की लिस्‍ट में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल का कोई भी शो जगह नहीं बना पाया है। ‘द कपिल शर्मा शो’ भी सोनी चैनल का ही हिस्‍सा है।

 

LIVE TV