जीप सफारी सिर्फ घूमने सा साधान मात्र ही नहीं है, यहां आकर भी घूमने का लें मजे

जब भी आप यू ही खाली बैठे होते हैं तो आपके मन में अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का तो मन करता ही है। लेकिन हर किसी के घूमने की पसंद और स्थान के चक्कर बार-बार प्लान बनता और बिगड़ता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप सभी का ही घूमने में एक ही मत होगा। आज हम आपको मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बार में बताने जा रहे हैं।

बांधवगढ़

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जिसे राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। इस वन का क्षेत्रफल 105 वर्ग कि.मी. है। 1968 में इसे नेशनल पार्क घोषित किया गया था। बाद में इसमें और भी क्षेत्र शामिल किए गए और वर्तमान में यह अब 820 वर्ग कि.मी के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।

चक्रधारा की सैर

आप स्थान में घूमने की शुरुआत चक्रधारा से कर सकते हैं। यह एक बहुत ही आनंद का स्थान है। यहां पर आने वाला हर इंसान खुशी के फलीफूट हो उठता है। आप इस स्थान पर बहुत से जंगली पशु और वनस्पतियों को देख सकते हैं। जंगली बिल्लियों में आप यहां भीमा, बामेरा, चांदनी, कनकटी, राजभरा, आदि को देख सकते हैं।

बांधवगढ़

यह भी पढ़ें- जानें… किस दिन माता के कौन से रूप की होती है आराधना

जीप सफारी का आनंद

बांधवगढ़ आकर आप यहां की रोमांचक जीप सफारी का आनंद जरूर लें। यहां वन्यजीवन को करीब से देखने के लिए पर्यटकों के लिए खास जीप सफारी उपलब्ध कराई जाती है। यहां जीप सफारी चार घंटे के साथ दिन में दो बार आयोजित की जाती है। एक शिफ्ट सुबह चलती है और दूसरी दोपहर को। अगर आप जंगल सफारी का आनंद लेना चाहते हैं तो एडवांस बुकिंग जरूर करा लें। सफारी के चार ज़ोन हैं, एकताला, मगधी, पानपाथा, और खितौली। टिकट का भुगतान आपको चयन किए गए ज़ोन के आधार पर करना होगा।

यह भी पढ़ें- जुड़वां बच्चों से जुड़े मिथक और उनकी जमीनी हकीकत

बांधवगढ़ बाजार

घूमने और सैर सपाटा करने के साथ-साथ आप यहां से शॉपिंग करने का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां की जो बाजार है वह स्ट्रीट बाजार की ही तरह है यहां पर हर छोटी से लेकर बड़ी चीज पाई जाती है। यहां पर हर शानदार चीज बड़े ही उचित दामों में मिलता है। वन्यजीव पर आधारित किताबों और साज-सज्जा की चीजें खरीद सकते हैं।

 

 

LIVE TV