पीएम मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का किया उद्घाटन, क्रूज गंगा विलास को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में टेंट सिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया, साथ ही क्रूज गंगा विलास को दिखाई हरी झंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में गंगा पार बनी अद्भुत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है।

बता दें कि वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम आदित्यनाथ मौजूद रहें। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी वर्चुअली शामिल हुए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों में क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा किया और संस्कृति का अनुभव किया। पीएम आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय मंत्री बोले- पर्यटन और व्यापार का रास्ता खुलेगा

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा। ये UP,बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर के जरिए सिर्फ पर्यटन का ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास राज्य के बक्सर, छपरा, पटना, मुंगेर, सुल्तानगंज और कहलगांव का दौरा करेगा। प्रत्येक बंदरगाह पर पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई जाएगी।

असम के मुख्यमंत्री एचबी सरमा ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आज से जो रिवर क्रूज शुरू हो रहा है, वह काशी को असम से भी जोड़ रहा है। इस क्रूज पर आने वाले यात्रियों को मां कामाख्या मंदिर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और अन्य स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा।

LIVE TV