अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की ताजा तस्वीरें आईं सामने, खंभों में उकेरी जाएंगी 7 हजार से अधिक मूर्तियां

राजा राम की नगरी में रामलला के द‍िव्‍य और भव्‍य मंद‍िर का न‍िर्माण तेजी से चल रहा है,  इस साल के अंत तक मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इस मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें मंदिर से स्वरूप का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं जनवरी 2024 में गर्भगृह में रामलला व‍िराजेंगे। हम आपको मंद‍िर की ताजा तस्‍वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

मंद‍िर निर्माण क्षेत्र में राजस्‍थान से आए पत्‍थरों पर कारीगर ड‍िजाइन उकेर रहे हैं। खूबसरती के साथ एक एक पत्‍थर को मंद‍िर में लगाने के ल‍िए तैयार क‍िया जा रहा है।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का 50 फीसद से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण इस साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं जनवरी 2024 में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

इन दिनों राम मंदिर के गर्भगृह के निर्माण कार्य चल रहा है, इसके साथ ही हाल में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर में स्थापित होने वाले रामलला की मूर्ति के स्वरूप को लेकर भी बैठक की थी। इस बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि राम मंदिर में भगवान राम का कैसा स्वरुप विराजमान किया जाएगा।

LIVE TV