अब भारी पड़ेगा ‘KiKi Challenge’, न करने में ही है भलाई

लखनऊ: क्या आप ने भी की की चैलेंज (‘KiKi Challenge’) लिया है यदि नहीं तो भूलकर भी मत करिएगा, नहीं तो ये आपको भारी पड़ सकता है। आज कल अपने सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों को ये चैलेंज करते देखा होगा जिनके विडियो काफी वायरल हो रहें हैं।

kiki-challenge

ये भी देखा होगा की इनमें से कुछ को चोट भी लग चुकी है। की की  चैलेंज में ड्राइवर चलती कार से उतरकर खतरनाक तरीके से डांस करने और उसका वीडियो बनाए जाने की तस्वीरें दूसरों को भी जोखिम में डालने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:  अखिलेश के एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 50 फीट गड्ढे में गिरी Endeavor कार

इसीलिए ADG लॉ एंड ऑर्डर ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे इस पर नजर रखें और ऐसा करते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहे ‘की की चैलेंज’ में ड्राइवर चलती कार से उतरकर खतरनाक तरीके से डांस करने और उसका वीडियो बनाए जाने की तस्वीरें दूसरों को भी जोखिम में डालने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने किया लोकमान्य तिलक की प्रतिमा का माल्यार्पण, मेयर भी रहीं मौजूद

जा सकती है जान-
ADG ने कहा है कि हमने सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को ऐसे स्टंट करने वालों पर नजर रखने व उन्हें सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है और ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए बोला गया है। साथ ही लोगों से ये अपील की गयी है कि वे अपनी व दूसरों की जान को खतरे में ना डालें और ऐसे करतबों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे इस खतरनाक डांस से दूरी बना कर रखें।

LIVE TV