
बलिया के एक गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के बीच पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जोरदार बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार गठन करेगी।
इस अवसर पर बृजभूषण ने ओम प्रकाश राजभर पर भी तीखा प्रहार किया और बोले, “बिहार में ओपी राजभर का कोई वजूद नहीं है। उनकी राजनीतिक पकड़ नाममात्र की भी नहीं है।” उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि “राहुल गांधी की किसी बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता। देश का दुर्भाग्य है कि जिस दल ने कभी इमरजेंसी थोपी थी, वही आज ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाने पर उतर आया है।”
बृजभूषण ने जोर देकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने से राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी और स्थिरता बनी रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव में अपने मताधिकार का सदुपयोग करें तथा एनडीए को मजबूत बहुमत दिलाने में सहयोग दें।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने राजनीति को सच्चाई व जनकल्याण से जोड़ा और कहा कि एनडीए सरकार ने बीते वर्षों में बिहार के विकास कार्यों को गति प्रदान की है, यही कारण है कि जनता ने उनका भरपूर समर्थन किया। श्रीमद् भागवत कथा के इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बृजभूषण ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विकास व सामाजिक कल्याण पर बल दिया।