अखिलेश के एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 50 फीट गड्ढे में गिरी Endeavor कार

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह

आगरा। अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दरारें सामने आने के बाद आज थाना डौकी के अंतर्गत वाजिदपुर पुलिया के पास एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर अचानक सड़क धंसने से एक कार जमीन के 50 फ़ीट अंदर गिर गयी। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और सहायता दल बुलवाकर कार बाहर निकलवाई जा रही है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गड्ढे में गिरी कार

बता दे कि कन्नौज निवासी रचित चार परिवारीजनों के साथ मुम्बई से सेकेंड हैंड एंडेवर कार खरीद कर वापस आ रहे थे। रचित के मुताबिक गूगल मैप की सहायता से वो वापस आ रहे थे। बीच मे नेटवर्क फेल होने पर वो सर्विस रोड पर आ गए। यहां वाजिदपुर पुलिया के पास सर्विस रोड पर गड्ढा दिखा तो उन्होंने गाड़ी के ब्रेक लगाए। स्पीड तेज होने के कारण गाड़ी गड्ढे तक आ गयी और तभी गड्ढे के नीचे की जमीन गायब हो गयी और गाड़ी सड़क के 50 फ़ीट अंदर घुस गई।

यह भी पढ़े: राज्यपाल ने किया लोकमान्य तिलक की प्रतिमा का माल्यार्पण, मेयर भी रहीं मौजूद

स्थानीय निवासियों के अनुसार बारिश के बाद यहां जगह जगह सड़क पोली हो गयी हैं।वहीं डौकी थाना प्रभारी के अनुसार सड़क धंसी थी और कार सवार चार लोग कर समेत उसमे गिर गए थे। किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। कार को स्थानीय लोगों की मदद से कार बाहर निकलवाई जा रही है।

LIVE TV