राहुल पर ब्रजेश पाठक का तीखा प्रहार: ‘डिरेल’ हो गए हैं गांधी, आईने में देखें अपना चेहरा; कांग्रेस के राज में दलितों पर अत्याचार, भाजपा दे रही सम्मान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राहुल को “पूरी तरह डिरेल” बताते हुए कहा कि उन्हें अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। पाठक ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी यह पार्टी सत्ता में आई, दलितों पर अत्याचार और अनाचार हुए।

उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी उतारने का भी जिक्र किया। दूसरी ओर, भाजपा की तारीफ करते हुए पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलितों को सम्मान दिलाने के प्रयासों की सराहना की। इसी बीच, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी भरोसा जताया कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगा।

ब्रजेश पाठक का यह बयान हाल ही में राहुल गांधी की हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात के संदर्भ में आया है, जहां गांधी ने योगी सरकार पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगाया था। पाठक ने कहा, “राहुल गांधी जी को स्वयं अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। कांग्रेस के शासन में दलितों पर अत्याचार हुआ है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इनलोगों ने प्रत्याशी भी उतारे थे।”

उन्होंने हाथरस मामले को सीबीआई जांच का विषय बताते हुए राहुल पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। पाठक ने राहुल को “हताशा का शिकार” और “मानसिक विकार से ग्रस्त” करार दिया, तथा विपश्यना केंद्र जाकर ध्यान लगाने की सलाह दी।

भाजपा के दलित नेता पाठक ने मोदी सरकार के योगदान पर जोर देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दलितों को सम्मान दिलाने का काम कर रही है। आज देश के सर्वोच्च पद पर एक दलित और आदिवासी महिला (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) बैठी हुई है। मोदी जी ने दलितों को सम्मान देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”

उन्होंने संविधान निर्माता अंबेडकर के सम्मान में भाजपा की प्रतिबद्धता का हवाला दिया, जबकि कांग्रेस पर इतिहास में दलित विरोधी होने का ठप्पा लगाया। यह बयान दलित वोट बैंक को मजबूत करने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, खासकर बिहार चुनाव से ठीक पहले।

बिहार चुनाव पर पाठक का उत्साहजनक बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वे बेगूसराय जिले में थे, जहां दो विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। पाठक ने कहा, “बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ पुनः सत्ता में आ रहा है। नीतीश कुमार जी का सुशासन और मोदी जी की गरीब कल्याण योजना ने जनता का दिल जीता है।” बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, और एनडीए ने सीट बंटवारे में भाजपा को 101, जेडीयू को 101, एलजेपी को 29 तथा अन्य सहयोगियों को 12 सीटें दी हैं।

पाठक ने बिहार को “जंगल राज” से बचाने का श्रेय मोदी-नीतीश गठबंधन को दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल ही में नामो ऐप के जरिए बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर “एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार” का नारा दिया, तथा 14 नवंबर को एनडीए की जीत का भरोसा जताया।

LIVE TV