रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। इंडियन इंडिपेंडेंस मूवमेंट के प्रथम लीडर और स्वतंत्रता की लड़ाई की शुरुआत में अहम भूमिका निभाने वाले लोकमान्य तिलक का आज 98वां निर्वाण दिवस के अवसर पर सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर पहुँच कर माल्यार्पण किया।
नोवेल्टी चौराहे स्थित लगी लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर राज्यपाल ने सवेरे पहुँच कर फूल अर्पित किए और उनकी याद में सभा को संबोधित किया इस मौके पर लखनऊ शहर की मेयर भी मौजूद रही। इस खास मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि देश को आज़ाद करने के लिए लोकमान्य तिलक ने आज़ादी के माहौल का निर्वाण किया और इस भूमिका में लोकमान्य स्वाधीनता आंदोलन के महानायक बने।
यह भी पढ़े: शादी की खुशी मना रहे परिवार में छाया मातम, दूल्हे को बदमाशों ने मारी गोली
राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में सबको लोकमान्य तिलक ने एक ताकत दी और उस समय की सरकार ने लोकमान्य तिलक को कैद कर अपनो से दूर रंगून जेल भेजा गया था।