केजरीवाल के सामने चीफ सेक्रेटरी की पिटाई, IAS एसोसिएशन ने मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही है। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की गई है। खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदतमीजी और धक्का मुक्की की है।

चीफ सेक्रेटरी

हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर फिजिकली असॉल्ट का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें-रेप आरोपियों पर बरपा जनता का कहर, बीच बाजार में जिंदा फूंका

यह सबकुछ सीएम की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को विपक्ष का तगड़ा विरोध भी झेलना पड़ रहा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-पढ़िए घोटालेबाज विक्रम कोठारी का इतिहास, ऐसे गटके हजारों करोड़

वहीं इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी रात में ही एलजी से मिले हैं। अब आइएएस असोसिएशन एसोसिएशन अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रही है।

LIVE TV