आउटिंग पर जाने के वक्त पुरुष अपने संग रख लें कुछ जरुरी सामान

जैसे कि महिलाओं को किसी भी सौंदर्य उपकरण की कभी भी किसी भी समय आवश्यकता पड़ जाती है ठीक वैसे ही परुषों को भी अपने सौंदर्य उपकरण की जरूरत कभी न कभी पड़ ही जाती है। ऐसे में बहुत ही जरूरी है कि पुरुषों के पास भी महिलाओं की ही तरह ऐसे पोडक्ट्स हो जिनका इस्तेमाल वह कभी भी कर लें।

आउटिंग

मॉश्चराइजर

मॉश्चराइजर आपको तरोतजा रखने का काम करता है। यह हर तरह की स्किन के लिए ठीक होता है। इसके इस्तेमाल से नर्म और मुलायम भी बनाता है। यह शरीर को कोशिशाओं को हील करने के लिए मदद करता है। कोशिश करें एसपीएफ युक्त मॉश्चरराइजर लें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को कोई भी तरह का साइडइफेक्ट नहीं होगा।

शेविंग क्रीम

पुरुषों को अपने किट बैग में शेविंग क्रीम जरूर रखना चाहिए। इसकी मदद से आप कहीं भी खुद को तरोताजा कर सकते हैं। शेविंग क्रीम कई प्रकार के ट्यूब में उपलब्ध होती है। अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चुनाव करें और अपने बैग में रखना ना भूलें।

यह भी पढ़ें- घर की वास्तु में रखें इन बातों का ध्यान, तो कभी नहीं बढ़ेगा आपसी तनाव

रेजर

आजकल आपकी पसंद के अनुसार मार्केट में कई तरह के रेजर मौजूद हैं। जो आपकी जरूरतो को बखूबी समझते हैं। इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जा रहे हो जो अपने साथ रेजर जरूर रख लें।

नेल क्लीपर्स

जब कभी आप बिजनेस टूर या फैमिली के साथ कहीं जा रहे हों तो अपने बैग में नेल क्लीपर्स जरूर रख लें। कई बार नाखूनों से जुड़ी समस्याएं काफी दर्द देती हैं। इसकी मदद से आप यात्रा के दौरान भी आसानी से नाखूनों की जुड़ी समस्या को दूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शिवलिंग और जलाशय वाली अद्भुद गुफा के दर्शन है दुर्लभ

कंघी

यह तो हर पुरुष के पास मौजूद होती ही है लेकिन फिर भी जो लोग इसे जरूरी नहीं समझते हैं उन्हें भी इसे अपने पास रखना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने बालों को कहीं भी संवार सकते हैं। बालों का आपके लुक पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए कंघी हमेशा साथ में रखें।

टूथ पेस्ट और ब्रश

टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश दो ऐसी चीजें हैं जिन्हें भूलने का मतलब है अपने लुक को खराब करना। इनकी मदद से आप खुद को ताजगी का अहसास करा सकते हैं इसलिए अपेन बैग में इन दोनों चीजों को रखना कभी ना भूलें।

 

LIVE TV