दिल्ली में जहरीली हवा का कहर: आनंद विहार AQI 409 पर ‘गंभीर’, ज्यादातर इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी; धुंध से दृश्यता शून्य, सांस लेना मुश्किल

दिल्ली में प्रदूषण ने फिर से खतरनाक स्तर छू लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। पूरे इलाके में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है और दृश्यता न के बराबर रह गई है।

लोधी रोड पर भी हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है जहां एक्यूआई 325 तक पहुंच गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए यहां ट्रक माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर लगाए गए हैं। एम्स क्षेत्र में ड्रोन से ली गई तस्वीरों में चारों तरफ धुंध का घना आवरण दिखाई दे रहा है और एक्यूआई 276 पर खराब श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट के आसपास भी हालात चिंताजनक हैं जहां एक्यूआई 319 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

आईटीओ में तो एक्यूआई 359 तक पहुंच गया जिससे लोगों को आंखों में जलन सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। राजधानी के अधिकांश इलाकों में हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है और सुबह के समय धुंध के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।

LIVE TV