इस करवाचौथ को बनाना है यादगार और खास तो पहने ये ड्रेस

करवाचौथ का व्रतनई दिल्ली। करवाचौथ का व्रत महिलाओं के लिए किसी त्‍योहार से कम नहीं होता है। होली दीवाली की तरह इस दिन भी महिलाएं अलग दिखना पसंद करती हैं। व्रत और पूजा से फुरसत पाने के बाद सारा ध्‍यान सजने संवरने पर होता है।

ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं। आज हम आपको करवाचौथ के लिए कुछ ट्रेंडिंग ड्रेस के बारे में बताएंगे। करवाचौथ के स्‍पेशल मौके पर ये ड्रेस आपके दिन को और भी खास बना देंगी।

डिजाइनर साड़ी

करवाचौथ पर भारतीय महिलाओं की पहली पसंद हमेशा साड़ी होती है। ऐसे में अगर आप डिजाइनर साड़ी की ओर रुख करें तो आप ज्‍यादा खूबसूरत और अपडेटेड लगेंगी।

ट्रेडिशनल लहंगा

त्‍योहार और व्रत की बात जहां भी आती है तो परंपरा (ट्रेडिशन) की बात अपने आप होने लगती है। कई लोग व्रत और पूजा में पारंपरिक दिखना पसंद करते हैं। ऐसे में इस मौके पर आप भारी और ट्रेडिशनल लहंगा भी पहन सकती है।

लाइमलाइट में आई नागा चैतन्य की शादी, करोड़ों हो रहे खर्च  

पोस्‍टर्स की बरसात के बाद दिखा ‘इत्तेाफाक’ का सस्‍पेंस से भरपूर ट्रेलर

गाउन

इस करावाचौथ अलग और स्‍पेशल दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल से हटकर आप वेस्‍टर्न ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसे में सुहाग के इस दिन को मैच करते हुए लाल रंग के गाउन में आपका लुक खिलकर सामने आएगा।

रेड वन पीस

इस करावाचौथ अगर आप वेस्‍टर्न ड्रेस ट्राई कर ही रही हैं तो वन पीस भी पहन सतकी हैं। वन पीस भी लाल रंग में ही हो तो बेहतर है। वेस्‍टर्न ड्रेस और मेकअप आपके करवाचौथ काफी यादगार और खास बना देगा।

LIVE TV