पोस्टर्स की बरसात के बाद दिखा ‘इत्तेाफाक’ का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर
मुंबई। फिल्म इत्तेफाक का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेर अपने तय समय पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। संस्पेंस से भरपूर ट्रेलर काफी जबरदस्त है। एक पल के लिए भी ट्रेलर से नजर नहीं हट सकती है।
ट्रेलर से पहले फिल्म का एक और पोस्टर लॉन्च किया गया था। इस पोस्टर में फिल्म के तीनों मुख्य किरदार साथ नजर आए थे। उससे पहले तीनों किारदार के अलग अलग पोस्टर लॉन्च किए गए थे। पिछले पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी दे दी गई थी।
बीते दिन फिल्म के तीन पोस्टर लॉन्च हुए थे। नया पोस्टर में पिछले तीनों पोस्टर के कोलाज का रूप था। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को लीडिंग स्टारकास्ट के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर ने शेयर किया है।
कुछ महीनों पहले फिल्म ‘इत्तेफाक’ के सभी किरदारों का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब उन सभी किरदारों के दूसरे पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इससे पहले भी तीनों किरदारों के पोस्टर साथ में आए थे।
यह भी पढ़ें: लाइमलाइट में आई नागा चैतन्य की शादी, करोड़ों हो रहे खर्च
सभी पोस्टर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना थे। ट्रेलर की तरह पोस्टर भी काफी डार्क थे। जून के महीने में फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स लॉन्च किए गए थे। सबसे पहले पोस्टर में सिद्धार्थ मौजूद थे लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा था।
उसके बाद लगातार आए तीन पोस्टर से फिल्म की स्टार कास्ट की पहली झलक सामने आई थी। शुरुआती पोस्टर्स में स्टार कास्ट का साइड फेस दिखा था। उसके बाद के पोस्टर में सबका चेहरा सामने से दिखा था। यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है। फिल्म के सभी पोस्टर्स में ‘इत्तेफाक’ के नीचे ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अली अब नहीं मचा पाएंगे धूम, वायरल हो रही तस्वीरें दे रहीं झटका
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों के मुताबिक पहले फिल्म इट हैपेन्ड वन नाइट की कहानी नहीं बदली गई थी। हालांकि बाद में फिल्म की कहानी में थेड़ा सा बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
राजेश खन्ना स्टारर उस फिल्म में उनके अपोजिट नंदा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। उस दौर में फिल्म का सस्पेंस सबको हैरान कर देने वाला था। नंदा फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आई थीं। उस समय फिल्म की शूटिंग कम बजट, एक सेट और महज 40 दिन में पूरी कर ली गई थी।
Between his truth & her truth, lies the real truth! Watch #IttefaqTrailer @S1dharthM @sonakshisinha #AkshayeKhanna https://t.co/z9pwh2ZLeF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 5, 2017