CM योगी की तरह कर्नाटक चुनाव के मैदान में उतरेंगे ये 4 भगवाधारी!

बंगलुरु। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असर दिखाई देने लगा है। होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की कई पार्टियों में टिकट लेने की होड़ शुरू हो गई है।

कर्नाटक

गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ से निकलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले योगी आदित्यरनाथ की तरह ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रियों को टक्कर देने के लिए 4 भगवाधारी महंत ने भी बीजेपी से टिकट लेने की कवायद शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिंसक हुआ दलितों का प्रदर्शन, एमपी में 1 की मौत के बाद कर्फ्यू, यूपी में तनाव

किसी चुनाव में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी सख्या में संत चुनाव लड़ना चाहते है। ये सभी संत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरित हैं। उनको देखकर ही इन संतों में आगे बढ़ने की ललक जोरों पर है। जबकि अभी ये साफ़ नहीं हुआ है कि योगी की तरह इन संतों की किस्मत चमकाने के लिए बीजेपी उनको टिकट देगी या नहीं।

टिकट पाने की लाइन में लगे महंत में लक्ष्मीसवरा तीर्थ स्वाउमी (उडुपी), बसवनंदा स्वाकमी (धरवाड़), मदरा चेन्नैीया स्वामी (चित्रदुर्ग) और राजशेखरानंद स्वाखमी (दक्षिण कन्नंडा) जैसे नाम शामिल हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को राज्य में मतदान होगा और वोटों की गिनती और नतीजे की घोषणा 15 मई को होगी। चुनाव की तारीख के एलान के साथ ही कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें : SC– ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सड़कों पर उतरा दलित समुदाय, भारत बंद का ऐलान

चुनाव आयोग के मुताबिक 97 फीसदी लोगों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकेंगे।

LIVE TV