मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ शूटिंग के दौरान से ही विवादों में जुड़ी रही है। विवादों और दुर्घटनाओं के बाद अब जाकर आखिरकार ‘पद्मावती’ की पहली झलक देखने को मिली है। फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी टीम ने पद्मावती के फर्स्ट लुक की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘रानी पद्मावती पधार रही हैं… कल सूर्योदय के साथ.’ इस कैप्शन के मुताबिक पूरी संभावना है कि फिल्म का टीजर कल लॉन्च हो सकता है। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि फिल्म में दीपिका के किरदार की पहली झलक भी देखने को मिल सकती है।
इससे पहले फिल्म का नाम केवल विवादों और दुर्घटनाओं में आ चुका है। कुछ महीनों पहले फिल्म की टीम काफी बुरे दौर से गुजर चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हमला, सेट पर बम धमाका उसके कुछ समय बाद रणवीर सिंह का सेट पर घायल हो जाना।
यह भी पढ़ें: दो दिन बाद खत्म हो जाएगी ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग
फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। राजस्थान के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डारेक्टर पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: फिर से होगी सर्जिकल स्ट्राइक, इस बार दुनिया बनेगी गवाह
कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर के साथ मार-पीट के साथ सेट पर रखे उपकरण और स्पीकर तोड़ दिए गए थे। करणी सेना के मुताबिक डारेक्टर ने अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कुछ ऐसे सीन शूट किए गए हैं जिनसे इतिहास में छेड़ छाड़ की गई है।
भंसाली के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की बॉलीवुड ने एकजुट हो कर अवहेलवा की थी। इतना ही नहीं सभी ने इस मामले पर कार्रवाई की कड़ी मांग की थी।
इस फिल्म के लिए ही नहीं भंसाली की और भी कई फिल्मों के सेट पर ऐसे हंगामे हो चुके हैं। उनकी फिल्म ‘ब्लैक’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘जोधा- अकबर’ के सेट पर भी काफी हंगामे हो चुके हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं।
रानी पद्मावती पधार रही हैं… कल सूर्योदय के साथ. #RaniPadmavatiArrivesTomorrow @FilmPadmavati pic.twitter.com/yefcyTSyED
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 20, 2017