कानपूर: कार की टक्कर से गिरे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

कानपूर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसे में मां बेटे की दर्नाक मौत से हडकंप मच गया। हादसे में एक को गंभीर चोटें आई है जिसे आनन् फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कानपूर के नौबस्ता इलाक़े में एक दर्दनाक हादसे में माँ बेटे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार माँ बेटे सड़क पर गई गए जिन्हे पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंदा दिया। भीषण हादसे में माँ बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है। मृतकों की पहचान नीलू (38) पत्नी अजय मिश्रा और रुद्र (10) पुत्र अजय मिश्रा के रूप में हुई है।

हादसे में अजय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अजय अपनी पत्नी और दस वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से ड्योढ़ी घाट जा रहे थे। अज्ञात कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV