डीपी शुक्ल
लखनऊ। जनपद गोरखपुर में बीआरडी कॉलेज के डॉक्टर कफील के छोटे भाई काशिफ जमील पर 4 दिन पूर्व हुए कातिलाना हमले के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से दु:खी परिजन आज डीजीपी से मिलने लखनऊ पहुंचे थे।
अपने व्यस्त कार्यक्रम होने के चलते डीजीपी से मुलाकात डीजीपी से नहीं हो पाई। इसलिए डॉक्टर कफील आईजी क्राइम मोहित अग्रवाल से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया।
अपने प्रार्थना पत्र में काशिफ जमील के बड़े भाई आदिल अहमद खान ने बताया की घटना के दिन गोरखपुर पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती है। उन्होंने बताया सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह घटना के दिन पहुंचे और कहे कि पहले सदर अस्पताल में मेडिको लीगल होगा उसके बाद उपचार होगा।
क्योंकि प्रार्थी का एक भाई कफील खान स्वयं डॉक्टर है। इसलिए उसके निवेदन पर तत्काल गोली निकालने के लिए प्राइवेट न्यूरो सर्जन डॉक्टर विजय दुबे स्टार हॉस्पिटल पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट, शासन ने दी हरी झंडी
कुछ ही देर में वहां पर एसपी सिटी विनय कुमार सिंह और सीओ प्रवीण सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए और जबरदस्ती करने लगे कि पुनः बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में घायल का मेडिको लीगल होगा उसके बाद उसका इलाज होगा।
आदिल अहमद खान ने दोनों पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आईजी क्राइम मोहित अग्रवाल ने आदिल अहमद खान को आश्वासन दिया है कि उनके भाई पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- सरकार ने पानी में बहा दिए करोड़ो, सूखे की मार झेल रहे अन्नदाता
हम आपको बता दें 10 जून की रात 10:15 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टर कफील के छोटे भाई काशिफ जमील को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस घटना में अभी तक किसी भी हमलावर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
देखें वीडियो:-