पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट, शासन ने दी हरी झंडी

डीपी शुक्ल

लखनऊ। दिव्यांगों को बांटे जाने वाले उपकरणों में धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश रचने के मामले में लुईस खुर्शीद और उनके ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ ईओडब्लू चार्जशीट दाखिल करेगी। वरिष्ट कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस के खिलाफ आपराधिक मामलों में चार्जशीट दाखिल करने की इजाज़त ईओडब्लू को यूपी सरकार ने दे दी है। मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद लुईस खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ाना तय है।

सलमान खुर्शीद

हम आपको बता दें कि 2009-10 में केंद्र की यूपीए सरकार ने दिव्यांगों को ट्राई साईकिल और अन्य उपकरण बांटने के लिए लुईस खुर्शीद के एनजीओ ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 71 लाख 50 हज़ार रुपए दिए थे। इस रक़म से यूपी के 17 जिलों में कैम्प लगाकर दिव्यांगों को उपकरण बांटने थे।

यूपीए सरकार ने 3 महीनों में उपकरण बांटने की रिपोर्ट और बिल को जिले के अधिकारियों से कर मांगा था। 2012 में जब केंद्र सरकार ने रिपोर्ट की जांच की, तो 10 जिलों के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को फर्ज़ी बताया।

प्रारंभिक तौर पर ट्रस्ट की ओर से इसी रिपोर्ट और बिलों को बनाने में धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश रचने का आरोप है। यूपीए सरकार ने यूपी सरकार को मामले की जांच कराने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट का यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा पर आ गया फैसला

जुलाई 2013 में यूपी सरकार ने इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा( ईओडब्लू) को दे दी। जून 2017 में ईओडब्लू ने ट्रस्ट की लुईस खुर्शीद, प्रत्यूष शुक्ला और अतहर फ़ारुखी के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने, आपराधिक साज़िश रचने और अमानत में ख़यानत की धाराओं में एफआईआर दर्ज़ कर ली।

यह भी पढ़ें:- किडनी के लिए किया पत्नी का कत्ल, पुलिस कर रही मामले की जांच

विस्तृत जांच के बाद 28 मार्च 2018 को ईओडब्लू ने शासन से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की इजाज़त मांगी। जिसपर इसी हफ्ते शासन ने इजाज़त दे दी है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में ईओडब्लू इस चर्चित मामले में चार्जशीट दाखिल कर देगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV