सरकार ने पानी में बहा दिए करोड़ो, सूखे की मार झेल रहे अन्नदाता

रिपोर्ट- अनूप कुमार

कुशीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानो की आय दोगुनी करने की बात भले ही कर रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। किसानो की हर जगह हर स्तर पर उपेक्षा किया जा रहा है। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिये प्रदेश सरकार ने करोड़ो रूपया खर्च करके नहरों की सफाई कराई लेकिन कुशीनगर की कई नहरें अभी भी साफ नहीं हुई हैं। कई नहरें तो ऐसी हैं जिसे लोगों ने पाट दिया है और नहर की जमीन पर ही खेती कर रहे हैं ना तो किसी नहर का टेल सही है और ना ही किसी का स्ट्रक्चर ठीक है।

सूखी नहर

एक तरफ जहां किसान अपने फसलों की सिंचाई के लिये चिंतित हैं तो वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारी एसी कमरों में चैन की बंसी बजा रहे हैं।सिंचाई विभाग के अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

दरअसल कुशीनगर जनपदवासियों की जीविका का मुख्य आधार खेती है। गन्ना , धान , गेंहू सहित कई फसलों की खेती होने के कारण सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण इस जनपद में नहरों का जाल बिछा हुआ है। फसलों की सिंचाई का मुख्य साधन होने के कारण समय-समय पर नहरों की सफाई भी की जाती है। किसानों की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने कुशीनगर की मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर के साथ ही सभी सहायक नहरों को सफाई करने के लिये अरबों रूपया अवमुक्त किया था लेकिन उस धन का उच्चाधिरियों के मिलीभगत से बंदर बांट कर लिया गया।

सिंचाई विभाग के अधिकारी की जानकारी में ही ठेकेदारों ने मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर की सफाई तो कराई लेकिन छोटी नहरों की हल्की सफाई करके पूरा भुगतान करा लिया। जनपद की कई नहरें तो ऐसी हैं जिसे लोगों ने पाट लिया है और वे उस पर खेती कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: महिला मंत्री को करणी सेना की धमकी, माफी मांगे नहीं तो काट देंगे नाक-कान

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के कीमत के कारण किसानो को दोहरी मार पड़ रही है। फसलों की सिचाई करने के लिए किसानो को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे फसलो पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सिचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उदासीन रवैया अपनाते हुए मौन साधे है। समस्यां मिडिया में आने के बाद सिचाई विभाग आनन्-फानन में नाहर मे पानी तो छोड़ दिया है लेकिन वो भी पानी नहर में टेल तक नहीं पहुच रहा है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के नहरों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है।

 

LIVE TV