16 रुपए में फ्री इंटरनेट देकर Idea ग्राहकों को करेगा आकर्षित

Jioनई दिल्ली। टेलिकॉम मार्किट में रिलयांस Jio की एंट्री के बाद से ही कंपनियों के बीच प्राइस वार चल रही है। टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा वाले प्लान्स ऑफर कर रही हैं। भारती एयरटेल से लेकर बीएसएनएल तक हर कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी बीच देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्यूलर यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट का डाटा ऑफर कर रही है।

क्या है प्लान?

इस प्लान की कीमत 16 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटनरेट की सुविधा दी जाएगी। यह ऑफर नए व पुराने दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर के 3जी प्री-पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान

इससे पहले भी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान पेश किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने यह प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान के तहत आइडिया-से-आइडिया कॉल फ्री होंगी।

यह भी पढ़ें : इस बीमारी से हर साल अचानक मौत के आगोश में चले जाते हैं 3 लाख लोग

दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 3000 मिनट (लोकल और एसटीडी कॉल) दिए जाएंगे जिसकी वैधता 70 दिनों की होगी। इसमें से ग्राहक एक दिन में अधिकतम 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट बातचीत कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 70 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा की लिमिट मिलेगा। दैनिक सीमा के समाप्त होने पर यूजर को अलग से चार्ज देने होंगे।

https://youtu.be/hFtDSoqgObI

LIVE TV