लिपस्टिक लेते वक्त इन बातों को जान लेना है काफी जरूरी

लिपस्टिक लगाना तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन लिपस्टिक खरीदने की समझ हर किसी में नहीं होती है। लिपस्टिक लगाने से ज्यादा उसको खरीदने की समझ होनी चाहिए। लड़कियां लिपस्टिक तो खूब खरीदती है लेकिन उनको कई बार उसे खरीदने की समझ ही नहीं होती है। इस वजह से लड़कियां अक्सर लिपस्टिक खरीदने में गलतियां कर बैठती हैं। आज हम आपको लिपस्टिक खरीदने के कुछ टिप्ट बताते हैं।

लिपस्टिक

अपनी पसंद साफ रखें

बाजार में हर कंपनी के सामान उपलब्ध हैं। हर कंपनी की अलग-अलग खासियत है। लिपस्टिक लेने से पहले अपना माइंड मेकअप करें। आपको किस कंपनी की लिपस्टिक चाहिए ये आप पहले ही चुन लें। बाजार में क्रीम लिपस्टिक, मैटी टच, फ्रॉस्ट फिनिश, शिमर लिपस्टिक जैसे कई ऑपशन्स मौजूद हैं। आपको जिस तरह की लिपस्टिक पसंद हो आप उस तरह की लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डार्क और लाइट स्किन के लिए आसान मेकअप टिप्स

डीप शेड में छोटे दिखते हैं होंठ

हमेशा याद रखें कि आपके फेस से आपकी लिपस्टिक का रंग मैच होगा चाहिए। एक टिप्स यह भी है कि आप अगर डार्क कलर के शेड यूज करती हैं तो आपके लिप बड़े नजर आते हैं और अगर आप डीप कलर के शेड यूज करती हैं तो आपके लिप छोटे नजर आते हैं।

लिपस्टिक

चेतावनी का भी ध्यान रखें

कई बार लेडीज को कुछ लिपस्टिक के साइड इफेक्ट दिखने लगते हैं। लिपस्टिक खरीदते वक्त उस पर दी गई चेतावनी को जरूर पढ़ें। अगर आपको लिपस्टिक के किसी भी तरह के रिऐक्शन से बचना है, तो आप ऐसे किसी भी टेस्टर को ट्राई न करें, जिसे सैनटाइज न किया गया हो। इसके अलावा आप लिपस्टिक के बारे में ऑनलाइन रिव्यू भी चेक कर सकती हैं। इससे आप सही निर्णय ले पाएंगी।

यह भी पढ़ें: सेलेब्स पर ‘Kikichallenge’ चैलेंज का भूत सवार, मुंबई पुलिस ने कहा है ‘खतरनाक’

ऑनलाइन खरीदारी से बचें

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। आज सबकुछ ऑनलाइन ही मिल जाता है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो कभी भी ऑनलाइन नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि यह ऑनलाइन खरीदने से अक्सर शेड्स की समस्या हो जाती है। कई बार आप जो शेड्स पसंद करते हैं वह आपको मिल नहीं पाता है।

लिपस्टिक

एक्सपायरी डेट को न लें हल्के में

ज्यादातर लोग सिर्फ दवाओं को ही खरीदने के लिए उसकी एक्सपायरी डेट को चेक करते हैं। लेकिन बहुत कम होग ऐसे हैं जो लिपस्टिक भी एक्सपायरी डेट चेक करके लेते हैं। आमतौर पर लोग कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स को खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट को चेक ही नहीं करते हैं। एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद इसका इस्तेमाल करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।

 

LIVE TV