सचिन तेंदुलकर बनने के लिए नेपाल के दो बच्चे साइकिल से आ गए भारत

रिपोर्ट- नवीन मिश्रा

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जनपद में नेपाल के दो नाबालिगों ने बॉलीवुड के इस गाने को परवान चढ़ाया। ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे। जी हां दो दोस्त एक दम फिल्मी अंदाज में और साइकिल से निकल गए नेपाल से सचिन तेंदुलकर बनने इंडिया में 150 से 200 किमी का सफर तय कर गोरखपुर पहुंच गए।

बच्चें

ढ़लान पहाड़ से बुलन्द हौसले के साथ नेपाल राष्ट्र के दो नाबालिग बच्चे जुबेर खान और अजय चौधरी फ़िल्म शोले के जय बीरू की तरह अपने गेंद और बल्ले की लोहा मनवाने नेपाल राष्ट्र के जनपद रूपनदेही से निकल भारत इण्डो नेपाल सीमा पार कर गोरखपुर पहुंच गए।

उधर दूसरी तरफ रूपनदेही नेपाल में मच गया था हाय तौबा वजह यह थी कि बच्चे घर से साईकल ले निकले तो थे स्कूल जाने को पर कौन जानता था क्रिकेटर बनने इण्डिया चले गए। उधर परिजन विद्यालय प्रशासन पर स्कूल से गायब होने का आरोप लगा रहे थे और गंगा जमुना अपने आंखों से निकाल अपने नौनिहालों की राह देख रहे थे।

इधर दोनों बच्चे अपनी आंखों में क्रिकेटर बनने का सपना लिए जैसे ही दोनों गोरखपुर पहुंचे किसी ने इनके सपनो को ही धुंधला कर दिया जेब कतरे ने जमा पूंजी को जेब से उड़ा दिया पैसे के गुम होने की भनग होते ही इन किशोरों का सपना इनके आखों के सामने जो कुछ पल पहले शीशे की तरह चमक रहा था। वह शीशे की तरह ही चकना चुर हो गया सपना चुर होते ही होश आया तो याद घर की आ गई और पुनः दोनों अपने घर को लौटने लगे गोरखपुर से चले तो फरेंदा आंनद नगर आकर रास्ता भटक गए।

यह भी पढ़े: युवती को आगवा कर जंगल में किया गैंगरेप, पीड़िता को पुलिस ने बताया फर्जी

यूपी 100 पुलिस के पास पहुंचे और नेपाल जाने का रास्ता पूछा तो पुलिस उनके चेहरे को पढ़ उनके कारणों और भटकने की सारी अटकलों को स्पष्ट किया पुलिस फौरन हरकत में आई और बच्चों को रेस्क्यू करने वाली टीम चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन कर सूचना दी। चाइल्ड लाइन की मदद से नेपाल में परिजनों से संपर्क हुआ तो आज बच्चे को लेने परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे और अपने नौनिहालों को पा कर भारतीय पुलिस और सरकार को धन्यवाद किया और फ़िल्म की तरह आरम्भ हुई जुबेर खान और अजय चौधरी की कहानी महराजगंज में मीडिया के चमकती कैमरे के सामने पूरी तरह फिल्मी अंदाज में ही खत्म हो गई।

LIVE TV