वाह रे भारतीय रेल! लखनऊ की ट्रेन को कर दिया इलाहाबाद के लिए रवाना

भारतीय रेललखनऊ। एक तरफ पीएम मोदी देश में बुलेट ट्रेन लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय रेल के कर्मचारी अपनी ग़लतियों से रेल यात्रियों की मुसीबतों को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कानपुर रेलवे प्रशासन की तरफ से एक ऐसा ही मामला शनिवार को सामने आया है। यहां मुंबई से लखनऊ आ रही ट्रेन को ग़लती से इलाहाबाद रूट पर दौड़ा दिया गया। अब सवाल ये उठाता है कि अगर कोई हादसा होता तो आखिर इस ग़लती का ज़िम्मेदार कौन होता?

ISIS में भर्ती कराने वाली आयशा हामिदन से पूछताछ करने फिलीपींस जाएगी NIA

आपको बता दें कि साप्ताहिक मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रात करीब 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को लखनऊ रवाना करना था, लेकिन डिप्टी एसएस की गलती से उसे इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया गया।

एक और विदेशी का हुआ ‘सत्कार’, रिपोर्ट दर्ज

ट्रेन अभी शांति नगर क्रासिंग के पास ही पहुंची थी कि डिप्टी एसएस को गलती का अहसास हो गया। आनन-फानन में इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रोका गया और फिर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन लाया गया। थोड़ी देर बाद ट्रेन लखनऊ रवाना की गई। फिलहाल रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने डिप्टी एसएस के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लोग समय से अपने घर नहीं पहुंच पाए।

LIVE TV