ISIS में भर्ती कराने वाली आयशा हामिदन से पूछताछ करने फिलीपींस जाएगी NIA

आतंकवादी संगठननई दिल्ली। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए भर्ती कराने वाली महिला करेन आयशा हामिदन से पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) फिलीपींस की राजधानी मनीला जाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, आयशा ने सोशल मीडिया के जरिए पिछले तीन वर्षों में कई भारतीयों को कट्टरवादी मानसिकता से जोड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक़ एनआईए, पिछली महीने आयशा की गिरफ्तारी के बाद से ही मनीला में अधिकारियों के संपर्क में है। आयशा हामिदन फिलीपींस आतंकवादी नेता मोहम्मद जाफार मैकिड की विधवा है आईएसआईएस के लिए काम कर रही थी। हामिदन का काम संगठन में नए आतंकियों की भर्ती करना है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट

एनआईए के मनीला जाने की योजना का प्रस्ताव जल्द ही क्रेंदीय गृह मंत्रालय के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि आयशा से पूछताछ के बाद 2014 के बाद आईएस जॉइन करने वाले अन्य भारतीयों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा वॉट्सऐप, टेलिग्राम, फेसबुक आदि के जरिए अन्य भारतीय युवाओं को आईएस में शामिल होने के लिए बरगलाने वाले अन्य लोगों के बारे में भी पता मिलने की उम्मीद है।

अदालत में पेश हुई आयशा ने कहा कि उसे फंसाया गया है। उसने कहा कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस्लाम का संदेश पहुंचाने के लिए काम करती है। उसने कहा, ‘सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर उसकी काफी बदनामी हो चुकी है इसलिए पुलिस बात को सनसनीखेज बना रही है।’

भाजपा के पास है हार्दिक की फर्जी सीडी, चुनाव से पहले होगी जारी!

एनबीआई ने हामिदन, जो अनसारुल खलीफा फिलीपींस (एकेपी) के मारे गए नेता मोहम्मद जाफर मागिद की बीबी है, के पास से आईएस की काफी प्रचार सामग्री बरामद की है। इसके अलावा जांच एजेंसी के पास उसके संदिग्ध आतंकवादियों के साथ संपर्क के इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी हैं। एनआईए को फिलीपींस से ये सबूत मिलने की उम्मीद है।

LIVE TV