कैलिफोर्निया पहाड़ी से गिरकर भारतीय इंजीनियर दंपत्ति की मौत

न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क के 800 फुट ऊंचे टाफ्ट पॉइंट से गिरकर एक भारतीय दंपति की मौत हो गई। ‘सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल’ की रिपोर्ट के अनुसार, विष्णु विश्वनाथ (29) और मीनाक्षी मूर्ति (30) की पहचान सोमवार को हुई। दोनों की पिछले सप्ताह टाफ्ट पॉइंट से गिरकर मौत हो गई।

कैलिफोर्निया

दोनों ही भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अमेरिका में रहते थे। विश्वनाथ को सैन जोस स्थित सिस्को सिस्टम्स इंक में नौकरी मिलने के बाद दोनों हाल ही में न्यूयॉर्क आए थे।

प्राकृतिक आपदा के बीच दिखेगी सारा-सुशांत की प्रेम कहानी, टीजर रिलीज

पार्क के प्रवक्ता जैमी रिचर्ड्स के अनुसार, रेंजर्स ने दोनों के शव टाफ्ट पॉइंट से नीचे के गहरे इलाके बरामद किए। पर्यटकों ने जोड़े का शव बुधवार को देखा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल अस्पष्ट है कि जोड़ा कैसे नीचे गिरा और घटना के वक्त दोनों क्या कर रहे थे। दोनों के एक मित्र ने बताया कि ये दोनों कैलिफोर्निया के नजारे लेने के लिए न्यूयॉर्क से कार से निकले थे।

अनाथालय भ्रष्टाचार मामले में खालिदा जिया की सजा दोगुनी

इंजीनियर दंपत्ति ‘हॉलिडेज एंड हैप्पिली एवर आफ्टर्स’ नामक ब्लॉग भी चलाते थे, जिसमें वे दुनिया भर में अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते थे। वह इस ब्लॉग में मनोरम स्थलों और उससे जुड़े खतरों के प्रति भी सावधान करते थे।

LIVE TV