IND vs SA : साउथ अफ्रीका की बादशाहत पर लगा विराम, भारत ने रचा इतिहास, जानिए क्यों?

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए तीन मैचों की टी20 को भारत ने जीत लिया है। यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक रही। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने अपने सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से कोई टी20 सीरीज जीता है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला गया जो साउथ अफ्रीका के नाम रहा

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में (3rd T20I) मंगलवार को 49 रनों से हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने रिले रौसोव के शतक और ओपनर बैटर क्विंटन डीकॉक के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

तीन मैचों की इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। तीसरे नम्बर पर बैटिंग करने आये श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में दिनेश कार्तिक को प्रमोट किया गया उन्हें सूर्य कुमार यादव से पहले भेजा गया। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 8 और अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर ने 31, उमेश यादव ने 20 और हर्षल पटेल ने 17 रन बनाए। गौरतलब है कि पहले दो टी20 में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी। 40 ओवर में टीम ने 5 विकेट पर 337 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे टी20 में टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बैटिंग-

दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले दो मैचों में 0 पर आउट हुए कप्तान टेम्बा बावुमा इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके वो 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्विंटन डीकॉक ने लगातार अर्धशतक जड़ा। पिछले दो मैचों में 0 रन पर आउट हुए खाता रिले रौसोव ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए। विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप की जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला। साउथ अफ्रीका में एक बदलाव हुआ। एनरिक नॉर्खिया की जगह ड्वेन प्रीटोरियस को मौका मिला।

 IND-SA के बीच पहला वनडे इकाना स्टेडियम में, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट

LIVE TV