ODI cricket in Lucknow: IND-SA के बीच पहला वनडे इकाना स्टेडियम में, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट

OnODI cricket in Lucknow : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाल है। यह मैच 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। लखनऊ में भारत की पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले थे।

ODI cricket in Lucknow : लखनऊ और आसपास के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। भारतीय टीम पहली बार लखनऊ में अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। 6 अक्टूबर को इकाना (Ekana Cricket Stadium) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले लखनऊ में भारत की पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले हैं। आपको बता दें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले थे। वहीं, महिला टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 मुकाबले खेले हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच ये बड़ा मुकाबला 6 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में दोपहर 1ः30 बजे शुरू होगा और रात में करीब 10 बजे खत्म होगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम 6 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो 2 और 3 अक्टूबर को स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक टिकट खरीद भी सकते हैं।

जानिए टिकट की कीमतें
– जनरल स्टैंड के टिकट की कीमत 1200 से लेकर 4500 तक है.
– नाॅर्थ और साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी का टिकट 5000 रुपये का मिलेगा.
– नाॅर्थ प्लैटिनम लॉन की बुकिंग 10,000 और साउथ डायरेक्टर लॉन की बुकिंग के लिए आपको 15,000 खर्च करने पड़ेंगे.
– नाॅर्थ कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट का मूल्य 18,000 है जबकि साउथ कॉर्पोरेट बॉक्स का 20,000.
– साउथ वीआईपी लॉन के टिकट की कीमत 22,000 रुपये है.

टिकट को लेकर रखें ये बातें भी जान लीजिए
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो ध्यान रखिए कि इस टिकट पर केवल आपको ही प्रवेश मिलेगा. यानी न तो आप यह टिकट किसी और को बेच पाएंगे, न ही अपनी जगह किसी और को प्रवेश दिलवा सकेंगे. यह भी गौरतलब है कि पहली बार टिकट पर बारकोड होने वाला है इसलिए उसमें कोई छेड़छाड़ हुई, तो भी प्रवेश पाने में आपको मुश्किल होगी।

Ind vs Sa T20 : चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद सिराज की वापसी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह

LIVE TV