योगी सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रहा शिक्षा विभाग, जानकर उड़े प्रशासन के होश

मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ़। योगी सरकार भले ही शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए खुद को कटिबध्द बता रही हो। और शिक्षा का स्तर सुधारने के गैर मान्यता के चल रहे अवैध स्कूलों को बंद कराने का साफ निर्देश दिया हो।

योगी सरकार

लेकिन प्रतापगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग पर योगी के इस आदेश को कोई असर नहीं दिख रहा है। शायद यही वजह है कि जिले में सैकड़ो स्कूल ऐसे हैं। जो पांचवी की मान्यता लेकर 12वीं तक का स्कूल चला रहे हैं। जबकि प्रबन्धन के पास ऐसे छात्रों को बैठाने के लिए जगह भी नहीं है।

खास बात यह है कि बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है।

मामला पट्टी तहसील के मदाफरपुर बाजार का है। जहां वर्षो से बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे ध्येय एकेडमी, संत रविदास शिक्षा निकेतन अतरसन्ड, धनपत्ति देवी इण्टर कालेज गौरा अतरसन्ड समेत दर्ज़नो स्कूलों पर जिले का शिक्षा विभाग मेहरबान है।

मानक के विपरीत बने ध्येय एकेडमी के प्रांगण में गन्दगी का अंबार लगा है। और छोटे से कमरे में दोनों तरफ ब्लैक बोर्ड लगाकर बीए पास अध्यापको द्वारा छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। जबकि सन्त रविदास और धनपति देवी के पास सिर्फ पांचवी की मान्यता है। और दोनों ही स्कूलों में बारहवीं तक के छात्रों के पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभवकों को धोखे में रखकर उनकी जेब ढीली की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर कांग्रेस का राजनीतिक प्रहार, भाजपा को याद दिलाया उनका इतिहास

वहीँ शिक्षा विभाग अवैध स्कूलों पर सख्ती बरतने की बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहा है। खास बात यह है स्कूल प्रबन्धक भी गैर मान्यता की बात को स्वीकार कर रहे हैं और 12वीं तक के छात्रों को जमीन में बैठाकर सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई करवा रहे है।

वहीँ ध्येय एकेडमी की प्रबन्धक तो झूठ का पुलिंदा बताते हुए अपने स्कूल की मान्यता दिल्ली प्रदेश के किसी बोर्ड की बता रही हैं। हालांकि मान्यता प्रमाण पत्र दिखा पाने में खुद को असमर्थ बता रही है।

यह भी पढ़ें:- जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पार की सारी हदें, घर में घुसकर दिया इस काम को अंजाम

वहीँ अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों पर बीसए सख्ती बरतते हुए मंगरौरा ब्लॉक के मदाफरपुर में अवैध रूप से संचालित ध्येय एकेडमी, सन्त रविदास शिक्षा निकेतन और धनपति देवी इंटर कॉलेज अतर्संन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। और जिले में बिना मान्यता के संचालित 55 स्कूलों को नोटिस देकर उन पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दे रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV