पाना चाहते हैं जन्नत वाली फीलिंग तो यहां आइए
कहा जाता है कि धरती पर स्वर्ग अगर कहीं है तो वह कश्मीर में ही है। कश्मीर की खूबसूरती देखने लायक है। इस जगह आकर ऐसा लगता है जैसे कुदरत इस जगह पर मेहरबान है। इस जगह की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लोग यहां दूर दूर से आते हैं। कश्मीर को देवस्थल के नाम से भी जाना जाता है।
कश्मीर की बात चली है तो हमारे और आपके जेहन में सबसे पहले बर्फ और झीलें आती हैं लेकिन इन खूबसूरत वादियों में एक चीज और भी है जो हम सबका दिल जीत लेती है। वो हैं यहां के सेबों के बगीचे।
यह भी पढ़ें: फैली-फैली ड्रेसिंग टेबल को नीट ऐंड क्लीन रखने के लिए खरीदें बस ये सामान
कश्मीर में पाए जाने वाले लाल औए मीठे सेब दुनिया में सबसे अच्छे माने जाते हैं। ये भारत का वो हिस्सा है जहां चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर सी बिछी दिखाई देती है। बर्फीली वादियों का आनन्द लेने के लिए दूर-दूर से आए पर्यटकों को जन्नत का एहसास होता है।
फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए खूबसूरत यादों को अपने कैमरे में कैद करने का सुनहरा और बेस्ट प्लेस होता है।