फैली-फैली ड्रेसिंग टेबल को नीट ऐंड क्लीन रखने के लिए खरीदें बस ये सामान

फैशन करना महिलाओं के लिए उनके रोज के काम का हिस्सा है। जैसे खाने के बिना दिन पूरा नहीं होता है वैसे ही मेकअप के बिना लड़कियों का दिन नहीं बनता है। जिस रंग के कपड़ें उसी की मैचिंग के मेकअप का शौक तो हर किसी को होता है। लेकिन कभी-कभी ड्रेसिंग टेबल अव्यउवस्थित होने के कारण महिलाएं ड्रेस के अनुसार ठीक से मेकअप नहीं कर पाती हैं। आज हम आपको बता रहे ऐसी 6 चीजों के बारे में जो आपकी ड्रेसिंग टेबल को नीट ऐंड क्लीनन रखने के साथ-साथ मैनज्डं भी रखेंगी।

ड्रेसिंगटेबल

बैंगल स्टैंड

साफ-सुथरा रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि सामान को यहां से लिया जाए वहीं पर रखा भी जाए। बैंगल स्टैंड उनमें से ही एक है। आप जब भी किसी पार्टी से लौटे तो अपनी बैंगल्सा और ब्रेसलेट को बैंगल स्टैंड में रखें। अपनी ड्रेसिंग के एक शेल्फ  में रखें। अपनी मनपसंद बैंगल्स उसमें लगा सकती हैं।

बैंगल स्टैंड

यह भी पढ़ें: हो जाइये होशियार! जानिए सीवियर डेंगू के लक्षण और बचाव

ब्रश स्टैंड

अपने एक ब्रश स्टैंड भी खरीदें। आपके मेकअप में इस्तेमाल होने वाले सभी ब्रश को ब्रश स्टैंड में लगा कर रखें। इससे आपको कभी भी ब्रश को इधर-उधर खोजना नहीं पड़ेगा। ब्रश स्टैं ड के इस्तेमाल से ब्रश भी काफी दिनों तक चलेगा।

ब्रश स्टैंड

बास्केट्स

बाजार से छोटी-छोटी बास्केमट्स खरीद लें। इन बास्के ट्स में आप अपना बाहर पड़ा सामान रख सकती हैं। जिससे आपको सामान इधर-उधर बिखरा हुआ नहीं नजर आएगा।

बास्केट्स

 

यह भी पढ़ें: 500 साल पहले स्थापित इस गुरुद्वारे में आज भी है गुरुनानक साहेब की कृपा

कॉस्मेाटिक यूटिलिटी बॉक्सइ

आपकी ड्रेसिंग टेबल की सबसे जरूरी चीजों में से एक है यह बॉक्स । इस बॉक्स् के अलग-अलग खानों में आप नेलपेंट, फाउंडेशन, लिपस्टिक और अन्यब छोटी- छोटी चीजों को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। तो देर किस बात की।

कॉस्मेाटिक यूटिलिटी बॉक्सइ

हेयर एक्सेरसरी होल्डोर

अगर आप रोज-रोज सुबह ऑफिस जाने के लिए देर नहीं होना चाहते हैं तो आप मार्केट से अपने लिए हेयर एक्सेसरी होल्डर ले आए। इसमें अपनी सारी हेयरपिन, रबरबैंड, कंघा वगैरह को आप आसानी से रख सकती हैं।

हेयर एक्सेरसरी होल्डोर

जूलरी बॉक्स

हमें पूरी उम्मीद है कि अभी तक आप अपनी जूलरी को एक ही बॉक्स  में भरकर रखती होंगी। अब आप बाजार से मल्टीापल सेक्श न वाला जूलरी बॉक्स‍ ले आइए। इसमें रिंग्सू, ईयर रिंग्सम और नेकलेस सभी जूलरी के लिए अलग-अलग सेक्शं स होते हैं। यह बॉक्सं आपकी जूलरी को मैनेज करने में आपकी काफी मदद करेगा।

जूलरी बॉक्स

 

LIVE TV