अगर अल्जाइमर का प्राकृतिक इलाज कराना है तो यहां पर आपकी खोज खत्म होती है

अल्जाइमर एक मानसिक विकार है जो धीरे-धीरे अपना शिकार बना रहा है। यह एक ऐसी समस्या है जो आजकल तेजी से फैल रही है। साथ ही कई लोगों को अपना निशाना बना रही है। इस बीमारी की शुरुआत दिमाग में स्मरण-शक्ति को नियंत्रित करने वाले भाग से होती है। जब यह बीमारी दिमाग के दूसरे हिस्से में पहुंच जाती है तब यह बीमारी अपना असल रूप ले लेती है। आप खुद को कही न कही व्यस्त रखकर इस बीमारी से काफी हद तक बचे रहे सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह बीमारी हो गई है तो आप कई प्राकृतिक तरीकों से छुटकारा पा सकते हैं।

अल्जाइमर

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे दिमाग को सही से काम करने के लिए प्रेरित करता है। हल्दी का इस्तेमाल दिमाग की जुड़ी लगभग हर बीमारी के लिए फायदा पहुंचाता है। हल्दी में पाया जाने वाले करक्यूमिन को नैनोतकनीक से नैनो-पार्टिकल में एनकैप्सूलेट कर अल्साइमर का प्रभावी इलाज में मददगार साबित होता है। वहीं हल्दी का इस्तेमाल याददाश्त को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।

अल्जाइमर

पीपल

अल्जाइमर से जूझ रहे लोगों के लिए एक शोध से उम्मीद जगी है। उनके शोध में यह बात सामने आई कि अल्जाइमर के एन्जाइम की गतिशीलता को रोकने में पीपल काफी मददगार हो सकता है। पीपल के तने से लिये गए टिश्यू का लेबोरेटरी ट्रायल इसके समर्थन में रहा। गौरतलब है कि यह शोध चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बायो टेक विभाग ने पीपल के पेड़ की मेडिसन प्रापर्टी पर किया गया।

यह भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग के लिए कर लीजिए बैग पैक, यही है सही समय

टमाटर

एक उम्र के बाद हर किसी को कोलेस्टॉल का स्तर कम करने की समस्या होती है। कई लोगों पर इसका बुरा असर बीपी के रूप पर पड़ता है। साथ ही हृदय रोग और मधुमेह की भी आशंका बढ़ती है। एक उम्र के बाद आपको सभी तरह के भोजन की आवश्यकता पड़ती है। जैसे कि बादम,टमाटर, मछली आदि। साथ ही आपको रोज कम से कम 30 मिनट तक योगा या एक्सकसाइज करनी चाहिए।

टमाटर

अरोमा थेरेपी

अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी कुछ मानसिक बीमारियों से बचाव में अरोमा थेरेपी काफी कारगर साबित हो सकती है। चूंकि अरोमा थेरेपी तनाव कम करती है, इसलिए इन रोगों से ग्रस्त लोगों को इस थैरेपी से काफी आराम होता है। कुछ मामलों में यह भी देखा गया कि अरोमा थेरेपी दिमाग तेज करने व भूली हुई यादों को वापस लाने में भी साहयक होती है।

LIVE TV