Gandhi Jayanti : आज़ादी के दिन कहां थे गांधी ?जानकर हैरान रह जाएंगे
Gandhi Jayanti : सैकड़ों वर्षों से गुलामी का दंश झेलने के बाद जब देश 15 अगस्त 1947 अपनी आज़ादी का जश्न मना रहा था लेकिन उस जश्न में महात्मा गांधी नहीं शामिल हुए वो उस समय कलकत्ता में मौजजूद थे, क्योंकि बंगाल में कई सालों से मुसलमान आपस में लड़ाई कर रहे थे। और इस बापू बहुत दुखी थे। इसीलिए आज़ादी के उस ऐतिहासिक दिन पर मानए जा रहे जश्न में शामिल नहीं हुए बल्कि बंगाल में हिन्दुओं और मुसलमानो के बीच आपसी सौहार्द कायम करने के लिए काम कर रहे थे।
आज 2 अक्टूबर को पूरा देश Gandhi Jayanti जयंती मना रहा है उन्हें याद कर रहा है क्योंकि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बिना हथियार उठाए और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को हराने के लिए मजबूर किया। आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी कई बार जेल गए। अंग्रेजों ने कई तरह से उन्हें डराने की कोशिश की गई, मगर वो डटे रहे। आखिर में अंग्रेजों को देख छोड़ने के लिए मजबूर किया। 15 अगस्त, 1947 को पूरा देश और दिल्ली आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, तब महात्मा गांधी राजधानी से दूर कोलकाता में थे। दिल्ली उन्हें याद कर रही थी। दिल्ली एक-दूसरे से सवाल कर रही थी कि गांधी जी कहां हैं? वे सत्ता के हस्तांतरण से जुड़े कार्यक्रम से क्यों दूर रहे। कुछ दिल्ली वालों को कहना था कि गांधी जी के बिना गोरों से आजादी के कार्यक्रम को टाला जा सकता था। वे उस दिन कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके के हैदरी मंजिल में थे। यह वही स्थान है, जहां पर बैठकर उन्होंने सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन किया था। वे 13 अगस्त, 1947 को यहां आए थे।
PM Modi ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
उस समय गांधी शहर में 25 दिनों तक रहे। देश को मिली आजादी के बाद जब कलकत्ता और देश के विभिन्न स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे भड़के, उस वक्त गांधीजी ने एक सितंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। उनके अनशन करने के बाद हिंदू-मुस्लिम समुदायों के दिग्गज नेताओं ने यहां आकर गांधीजी सामने माफी मांगी थी। 4 सितंबर को दंगे रुकने के बाद गांधीजी ने अपना अनशन खत्म किया था और वे 7 सितंबर को यहां से चले दिल्ली के लिए। वे 9 सितंबर,1947 को दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। दिल्ली में आकर भी वे सांप्रदायिक दंगों को रुकवाने में लग गए थे।
ODI cricket in Lucknow: IND-SA के बीच पहला वनडे इकाना स्टेडियम में, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट