नेटएप ने पेश की नई हाइब्रिड क्लाउड सेवा

हाइब्रिड क्लाउडनई दिल्ली। क्लाउड कंपनी नेटएप ने प्रतिस्पर्धी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राहकों को कुशलतापूर्वक डाटा प्रयोग के लिए नए हाइब्रिड क्लाउड पेश किए। नेटएप ने बेहतर प्रदर्शन, स्वतंत्र स्केलिंग, डाटा फेब्रिक एकीकरण के लिए इंडस्ट्री के पहले इंटरप्राइज-स्केल हाइपर-कंवज्र्ड सोल्यूशन ‘नेटएप एचसीआई’ पेश किया है।

वनप्लस ने ‘फेस लॉक’ फीचर के साथ लांच किया ये धाकड़ स्मार्टफ़ोन

अब डॉक्टर के पास मैसेज के जरिए पहुंचेगी मरीज के दवा लेने की खबर

नेटएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जार्ज कुरियन ने एक बयान में कहा, “इंटरप्राइज-स्केल एचसीआई और नए हाइब्रिड सॉफ्टवेयर व सेवा से हमारे डेटा फेब्रिक आर्किटेक्चर और डाटा सेवा मुहैया कराने में हमारी क्षमता में वृद्धि होगी जिससे क्लाउड के बाहर डाटा और एप्लिकेशन के प्रबंधन में आसानी होगी।”

लेटेस्ट एपीरियंस और फीचर्स के साथ गूगल मैप का नया अपडेट जारी

LIVE TV