अब डॉक्टर के पास मैसेज के जरिए पहुंचेगी मरीज के दवा लेने की खबर

डॉक्टरनई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने दवाईयों को लेकर एक ऐसी नई तरकीब निकाली हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यदि अब अगर आपके बच्चे या बड़े आपकी गैर मौजूदगी में डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई नहीं खाते हैं या चोरी छुपे उसे फेंक देते हैं, तो आपको मैसेज द्वारा पता चल जाएगा।

जी हां, अमेरिकी नियामक ने डिजिटल ट्रैकिंग उपकरण से युक्त एक ऐसे टैबलेट को मंजूरी दे दी है जिसकी मदद से डॉक्टर यह निगरानी कर सकेंगे कि मरीज वक्त पर दवाएं ले रहा है या नहीं।

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन का कहना है कि एबिलिफाई माईसाइट नामक इस टैबलेट को खास तौर से शिजोफ्रेनिया, बायपोलर डिसआर्डर और अवसाद से ग्रस्त मरीजों के लिए तैयार किया गया है।

बता दें कि जब मरीज इस गोली को निगलेगा तो ये गोली पेट के एंजाइम के संपर्क में आकर सक्रिय हो जाएगा और दवाओं से जुड़ा संदेश भेजता रहेगा। यह संदेश टैबलेट एक पैच पर भेजेगा जहां वह मोबाइल पर जाएगा। इसकी पूरी जानकारी मरीज के डॉक्टर, परिवार और रिश्तेदारों को एक वेब पोर्टल के जरिए दी जाएगी। इससे सभी के लिए मरीज की निगरानी करना आसान हो जाएगा।

बता दें कि यह सेंसर अनाज से बनाया गया है, इसे बालू के साइज के बराबर रखा गया है। यह सेंसर जैसे ही लिक्विड के संपर्क में आता है वैसे ही एक्टिव हो जाता है।

LIVE TV